Uttar Pradesh: बलिया में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में दो नाबालिगों पर मुकदमा दर्ज
बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार के आरोप में उसके गांव के ही रहने वाले दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बलिया (उत्तर प्रदेश), 2 दिसंबर : बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार के आरोप में उसके गांव के ही रहने वाले दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ कुछ दिन पहले उसके गांव के ही रहने वाले प्रिंस चौहान और मनीष राजभर ने बलात्कार किया. दोनों आरोपियों की उम्र करीब 17 साल हैं.
उन्होंने बताया कि किशोरी की शिकायत पर बुधवार रात प्रिंस और मनीष के विरुद्ध बलात्कार के आरोप तथा पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | सात्विक . चिराग की जोड़ी ने चोट के कारण बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से नाम वापिस लिया
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आज किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मामले की छानबीन की जा रही है.