जरुरी जानकारी | बजाज फाइनेंस ने सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.60 प्रतिशत तक की वृद्धि की

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल वित्तीय सेवा समूह बजाज फिनसर्व लि. की अनुषंगी इकाई बजाज फाइनेंस ने ज्यादातर अवधि की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.60 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।

कंपनी के बयान के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 से 35 महीने की अवधि के लिए सावधि जमा पर 0.60 प्रतिशत और 18 से 24 महीने की अवधि की जमा पर 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। यह वृद्धि तीन अप्रैल, 2024 से प्रभावी हैं।

गैर-वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 25 से 35 महीने की अवधि के लिए जमा पर ब्याज 0.45 प्रतिशत और 18 से 22 महीने की अवधि के लिए ब्याज 0.40 प्रतिशत बढ़ाया गया है। वहीं 30 से 33 महीने की अवधि की सावधि जमा पर ब्याज में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के बयान के अनुसार वरिष्ठ नागिरक डिजिटल रूप से 42 महीने की अवधि के लिए खोली गयी सावधि जमा पर 8.85 प्रतिशत तक और गैर-वरिष्ठ नागरिक 8.6 प्रतिशत तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

बजाज फाइनेंस में सावधि जमा और निवेश मामलों के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, ‘‘विभिन्न अवधि के निवेश में हमारी बढ़ी हुई दरें रिटर्न पर स्थिरता चाहने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव पेश करती हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में लाखों जमाकर्ताओं ने कंपनी पर जो भरोसा जताया है, हम उन्हें बेहतर अनुभव, अधिक मूल्य और उनकी बचत के लिए एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करने पर ध्यान दे रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)