मुंबई: पुलिस (Police) ने मंगलवार को यहां एक अदालत में कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें जमानत मिलने से समाज में एक गलत संदेश जाएगा. कथित तौर पर अश्लील सामग्री (Pornographic Material) बनाने और ऐप (App) के जरिए उसे वितरित करने को लेकर कुंद्रा को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अदालत से कहा कि यदि उन्हें जमानत पर रिहा किया जाता है तो यह अपराध वह दोबारा कर सकते हैं या भागने की कोशिश कर सकते हैं. Raj Kundra Case: क्राइम ब्रांच से पूछताछ के बाद शर्लिन चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियो पसंद आते थे
कुंद्रा, फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने अपनी जमानत याचिका में कहा कि पुलिस ने अप्रैल में एक आरोपपत्र दाखिल किया था और उनका नाम ना तो उसमें, और ना ही मामले की प्राथमिकी में था. वहीं, पुलिस ने अपनी दलील में मंगलवार को कहा कि अपराध गंभीर प्रकृति का है और वह अब भी इसकी जांच कर रही है कि सभी वीडियो कहां अपलोड किये गये थे.
पुलिस ने अदालत से कहा कि यदि आरोपी को जमानत मिल गई तो वह अश्लील वीडियो अपलोड करने जैसा अपराध करना जारी रखेंगे, जिससे हमारी संस्कृति पर प्रभाव पड़ेगा और समाज में एक गलत संदेश जाएगा.
पुलिस ने यह भी कहा कि कुंद्रा फरार आरोपी प्रदीप बख्शी के रिश्तेदार हैं और कुंद्रा के उसके साथ संपर्क करने की संभावना है तथा वह बख्शी को जांच से बचने में मदद कर सकते हैं. पुलिस ने अदालत से कहा कि ब्रिटिश नागरिक होने के नाते कुंद्रा जमानत मिलने पर फरार भी हो सकते हैं.
पुलिस ने कहा कि मामले में पीड़िता कमजोर वित्तीय पृष्ठभूमि से हैं और यदि आरोपी को जमानत मिली तो वे (पीड़िता) अहम साक्ष्य के साथ आगे नहीं आ सकती हैं. बहरहाल, अदालत ने विषय की अगली सुनवाई 20 अगस्त के लिए निर्धारित कर दी. वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में यहां की एक सत्र अदालत ने पिछले साल मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किये गये अश्लील सामग्री से जुड़े एक मामले में कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)