देश की खबरें | उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव पांच सितंबर को

देहरादून, आठ अगस्त उत्तराखंड की एकमात्र रिक्त विधानसभा सीट बागेश्वर (सुरक्षित) सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को होगा ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए मंगलवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया गया जिसके अनुसार, 10 अगस्त को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 17 अगस्त तक जारी रहेगी ।

अठारह अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 21 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ।

मतदान पांच सितंबर को होगा और आठ सितंबर को मतों की गणना होगी ।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक चंदन रामदास की मृत्यु के कारण बागेश्वर विधानासभा सीट रिक्त हुई है । राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार में परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे रामदास का इसी साल अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो गया था । रामदास 2022 में बागेश्वर सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने थे ।

फिलहाल 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के 46, कांग्रेस के 19 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं । दो अन्य विधायक निर्दलीय है । एक सीट रिक्त हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)