Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने कहा- महाराष्ट्र को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर मिले हैं, उनमें जो खराब हैं उन्हें बिना कोई राजनीति किये बदला जाना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र को पीएम केयर्स फंड से करीब 5000 वेंटिलेटर मिले हैं. उनमें से कई चार महीनों तक पैकिंग में रहे थे इसलिए जो खराब हैं, उन्हें शीघ्र ही बदल लिया जाना चाहिए. यह कोई राजनीति करने का विषय नहीं है.’’

BJP नेता देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: Facebook)

औरंगाबाद: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर (Ventilator) मिले हैं और उनमें जो खराब हैं, उन्हें बिना कोई राजनीति किये बदला जाना चाहिए. वह संभागीय आयक्त सुनील केंद्रेकर (Sunil Kendrakar) के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. Maharashtra: जलगांव में चक्रवाती हवाओं के कारण झोपडी पर गिरा पेड़, 2 बहनों की मौत

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र को पीएम केयर्स फंड से करीब 5000 वेंटिलेटर मिले हैं. उनमें से कई चार महीनों तक पैकिंग में रहे थे इसलिए जो खराब हैं, उन्हें शीघ्र ही बदल लिया जाना चाहिए. यह कोई राजनीति करने का विषय नहीं है.’’

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 14 मई की पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया था कि औरंगाबाद में कुछ ‘मेड इन इंडिया’ वेंटिलेटरों के सही से काम नहीं करने की जो खबर मीडिया में आयी है, वह ‘बेबुनियाद एवं असत्य है तथा उसमें पूरी जानकारी का अभाव है.’

क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति पर फड़णवीस ने कहा, ‘‘लातूर और औरंगाबाद में मामले घटे हैं लेकिन संक्रमण दर अब भी 21 फीसदी है. बीड़ की स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऑक्सीजन भंडारण टैंकों की स्थापना एक अच्छा संकेत है और इससे भविष्य में मदद मिलेगी क्योंकि तीसरी लहर के लिए तैयारी करना अहम है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\