Pak vs Afg, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: बाबर आज़म और अब्दुल्ला शफीक के अर्थशतक के बदौलत पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर

कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी की चुनौती से पार पाकर आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में सोमवार को यहां सात विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

PAK vs AFG (Photo Credit: ACB/X)

Pak vs Afg, ICC World Cup 2023: चेन्नई, 23 अक्टूबर कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी की चुनौती से पार पाकर आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में सोमवार को यहां सात विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को दिया 283 रनों का टारगेट, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम ने खेला अर्धशतकीय पारी

पिच स्पिनरों के अनुकूल थी और ऐसे में अफगानिस्तान ने चार स्पिनर अपनी अंतिम एकादश में शामिल किए थे। इनमें बाएं हाथ की कलाई के स्पिनर नूर अहमद सबसे सफल रहे। उन्होंने 49 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए। ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (31 रन देकर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की जबकि प्रमुख स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान को कोई सफलता नहीं मिली.

पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले पावरप्ले के 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए. इसमें शफीक का योगदान महत्वपूर्ण रहा जिन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनके सलामी जोड़ीदार इमाम उल हक हालांकि केवल 17 रन बना पाए और पावरप्ले के तुरंत बाद मध्यम गति के गेंदबाज अजमत उमरजई (पांच ओवर में 50 रन देकर एक विकेट) की पहली गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे.

बाबर और शफीक ने भी दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय (52 रन) साझेदारी की. नूर अहमद ने शफीक को पगबाधा आउट करके अपना पहला विकेट लिया. उन्होंने इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (08) को शार्ट फाइन लेग पर कैच कराकर अफगानिस्तान को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई.

बाबर जब बड़ी पारी खेलने की तरफ अग्रसर थे तब विश्व कप के सबसे युवा खिलाड़ी नूर अहमद ने उन्हें कवर में कैच आउट कराकर पाकिस्तान की डेथ ओवरों की रणनीति गड़बड़ाने की कोशिश की। इस बीच नबी ने सौद शकील (25) को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. शादाब और इफ्तिखार ने हालांकि अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए। नवीन अल हक ने इन दोनों को पारी के अंतिम ओवर में आउट किया. इफ्तिखार ने अपनी पारी में चार छक्के लगाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Abdullah Shafiq AFG AFG vs PAK AFG vs PAK ICC World Cup 2023 AFG vs PAK ICC World Cup 2023 Live Streaming Afghanistan Afghanistan v/s Pakistan Match Afghanistan vs pakistan Afghanistan vs Pakistan Live Australia Azmatullah Omarzai Azmatullah Umzai Babar Azam England half-century innings ICC Men's ODI World Cup ICC Men's ODI World Cup 2023 ICC Men's ODI World Cup 2023 Venues ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023 ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023 वेन्यू Iftekhar Ahmed India Madrasa Paari Mohammad Nabi Mujeeb Ur Rahman Mujeeb ur Rehman Naveen Ul-Haq Noor Ahmad Noor Ahmed Pakistan Rashid Khan Shadab Khan Target World Cup अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान अब्दुल्ला शफीक अर्धशतकीय पारी इंग्लैंड इफ्तेखार अहमद एएफजी एएफजी बनाम पाक एएफजी बनाम पाक आईसीसी विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया खेल कप पाक लीड पारी टारगेट टार्गेट नवीन-उल-हक नूर अहमद पाकिस्तान बाबर आजम भारत मदरसे पारी मुजीब उर रहमान मोहम्मद नबी राशिद खान वर्ल्ड कप शादाब खान

\