आयुष्मान खुराना, सारा अली खान और विराट कोहली करेंगे लोगों को गलत जानकारियों के खिलाफ जागरुक, Tik Tok पर 'मत कर फॉरवर्ड' अभियान शुरू

कोरोना वायरस संकट के बीच वीडियो सोशल मीडिया मंच टिकटॉक ने गलत जानकारियों को लेकर एक जागरुकता अभियान मत कर फॉरवर्ड’ शुरू किया है. अनुराग बासु के निर्देशन में इसके लिए एक वीडियो बनाया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, कृति सैनन और विराट कोहली जैसे सितारे नजर आएंगे.

आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, विराट कोहली (Photo Credits: File Photo)

नयी दिल्ली, 4 मई: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच वीडियो सोशल मीडिया मंच टिकटॉक (Tik Tok) ने गलत जानकारियों को लेकर एक जागरुकता अभियान ‘#मत कर फॉरवर्ड’ शुरू किया है. अनुराग बासु के निर्देशन में इसके लिए एक वीडियो बनाया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, कृति सैनन और विराट कोहली जैसे सितारे नजर आएंगे.

कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस वीडियो को दूरदर्शन के साथ-साथ अन्य टीवी चैनलों और सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रसारित किया जाएगा. देश में टिकटॉक के करीब 20 करोड़ उपयोक्ता हैं. कंपनी ने उपयोक्ताओं से मंच पर वीडियो बनाने और साझा करने के दौरान बहुत सावधानी बरतने के लिए भी कहा.

यह भी पढ़ें: COVID-19 लॉकडाउन के बीच गलत जानकारी फैलाने से रोकने टिकटॉक शुरू की गई नई पहल, हैशटैग ‘मत कर फॉरवर्ड’ की हुई शुरुआत

मंच ने कहा, ‘‘फर्जी खबरें नुकसानदायक होती हैं. यह हमें बेकार की जानकारियां देती हैं और समुदाय के बीच विश्वास को कम करती हैं. टिकटॉक ने ‘#मत कर फॉरवर्ड’ अभियान की शुरुआत की है. यह लोगों के बीच गलत जानकारियां फैलाने से रोकने और इस तरह के कंटेट बनाने को लेकर सजग रहने के लिए प्रेरित करेगा.’’

सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाने के लिए कहा है. विशेषकर कोरोना वायरस संकट के दौरान ऐसी गलत जानकारियों को सीमित करने के लिए कहा गया है जो समाज को नुकसान पहुंचा रही हैं.

हाल में कंपनी ने अपने एप के रिपार्ट करने के फीचर में ‘गलत जानकारी’ श्रेणी को शुरू किया था. साथ ही इसमें एक उप श्रेणी कोरोना वायरस भी जोड़ी थी. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख निखिल गांधी ने कहा कि गलत जानकारियों का फैलना पूरे उद्योग की चिंता है और इसकी साझा जिम्मेदारी भी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\