देश की खबरें | भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें: सोरेन

रांची, दो जुलाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की दर लगभग 77 प्रतिशत पहुंच गई है और संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या में पिछले 20 दिन में काफी कमी आयी है, इसके बावजूद राज्य के लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

हेमंत ने एक संदेश में जानकारी दी कि राज्य में संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की दर लगभग 77 प्रतिशत पहुंच गई है और संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या में पिछले 20 दिन में काफी कमी आयी है।

यह भी पढ़े | COVID-19: दिल्ली में बना देश का पहला प्लाज्मा बैंक, राज्य सरकार ने आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा स्थापित करने का लिया फैसला.

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित लोग जिस तरह तेजी से ठीक हुए हैं, उसका श्रेय कोरोना योद्धाओं और राज्यवासियों को जाता है।

उन्होंने लोगों से कहा कि स्थिति में तेजी से हुए सुधार के बावजूद एहतियात बरतना जरूरी है।

यह भी पढ़े | गरीबों से उनकी जीवन-रेखा रेल छीन रही है सरकार, जनता करारा जवाब देगी: राहुल गांधी.

हेमंत ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में राज्य सरकार को कुछ कठोर फैसले लेने पड़े, जिनके कारण हम सभी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जिस साहस एवं धैर्य के साथ आप सभी ने इस संक्रमण का अब तक सामना किया है, वह प्रशंसनीय है।’’

उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अब भी जारी है क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है। भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। सामाजिक दूरी के नियमों का पूरा पालन करें। आपस में दूरी बनाए रखें, लेकिन दिलों को जोड़े रखें। प्यार, भाईचारा, सौहार्द एवं आपसी सहयोग से ही हम इस महामारी को दूर भगा पायेंगे।’’

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)