Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से संबंधित घटनाओं में ऑटो चालक और महिला की मौत, पांच अन्य घायल
Death Representative (Photo Credit: PTI)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में दीवार गिरने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि रोहिणी में एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक पशु अस्पताल की दीवार का जर्जर हिस्सा गिरने से प्रीति नामक महिला की मौत हो गई और एक नाबालिग लड़की घायल हो गई. उसने बताया कि हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ. प्रीति सोनीपत के गन्नौर की रहने वाली थी. यह भी पढ़ें: Delhi Rain Update: दिल्ली ने तोड़ा 41 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड, IMD ने सोमवार के लिए जारी किया येलो अलर्ट

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि अस्पताल की पिछली दीवार का एक हिस्सा रेलवे लाइन से सटे खाली भूखंड की ओर दो पीड़ितों पर गिर गया. उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. नाबालिग लड़की को चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस ने कहा कि मामले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि रोहिणी में ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से 49 वर्षीय चालक की मौत हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि यह घटना प्रशांत विहार थाने के अंतर्गत सेक्टर-9 में रोहिणी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बस स्टॉप के पास हुई. उन्होंने बताया कि राजेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है. पीड़ित रोहिणी सेक्टर-16 में रहता था. अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली में मोती नगर के जखीरा इलाके में रविवार को एक टिन शेड गिरने के बाद आठ वर्षीय दो लड़कों को बचाया गया.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार, मलबे में फंसे संभावित लोगों का पता लगाने के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया. हालांकि, अभियान सुबह 11.35 बजे खत्म हो गया और मलबे में फंसे दो लड़कों - आलम और मरालुद्दीन - को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्हें मामूली चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान अग्निशमन कर्मी दलजीत भी घायल हो गए।

एक अन्य हादसा राखी मार्केट में हुआ। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि जखीरा के राखी मार्केट में एक खाली झोपड़ी के सामने चार-पांच बच्चे खेल रहे थे..

उन्होंने कहा, खेलते समय उनमें से दो बच्चे झोपड़ी के अंदर चले गए और अचानक उसकी जर्जर छत का एक छोटा हिस्सा उन पर गिर गया. पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, रविवार को भारी बारिश के दौरान पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर में एक घर की बालकनी का हिस्सा गिरने से 48 वर्षीय एक व्यक्ति और उनका नाबालिग बेटा घायल हो गया. उसने बताया कि घायलों की पहचान जय कुमार और उनके बेटे यश (6) के रूप में की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)