Rajasthan: कोटा में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार

राजस्थान में कोटा के डडवाड़ा इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भीमगंज मंडी पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान मिथुन माली के रूप में की गयी है और वह एक ऑटोरिक्शा चालक है

Rajasthan: कोटा में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: LatestLY)

राजस्थान में कोटा के डडवाड़ा इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भीमगंज मंडी पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान मिथुन माली के रूप में की गयी है और वह एक ऑटोरिक्शा चालक है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता दलित परिवार से है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को पहले से जानता था और वे डडवाड़ा इलाके में एक ही इमारत में किराये पर रहते थे। वे मूल रूप में मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित लड़की की सोमवार को चिकित्सा संबंधी जांच की गयी और उसका बयान दर्ज किया गया। मिथुन को पुलिस मंगलवार को ही एक अदालत में पेश करेगी. यह भी पढ़े: राजस्थान में इंसानियत हुई शर्मसार! बुजुर्ग महिला ने रेप का किया विरोध तो युवक ने कर दी हत्या, फिर शव के साथ किया बलात्कार

यह हादसा रविवार को अपराह्न उस समय हुआ जब नाबालिग घर से बाहर कुछ सामान लेने के लिए गयी थी। आरोपी मिथुन ने उसे झांसा देकर अपने पास बुलाया और ऑटो में एक निर्माण स्थल के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मिथुन ने नाबालिग को इसका खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

इसके जांच अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक भागवत सिंह हिंगड़ ने कहा कि मामले की त्वरित जांच कराकर जल्द ही आरोपी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

TATA IPL Points Table 2025 Update: बारिश ने KKR की बढ़ाई मुसीबतें, पंजाब किंग्स को हुआ बड़ा फायदा; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

नशे में नाबालिग लड़की के स्तन को छूने की कोशिश बलात्कार का प्रयास नहीं: कलकत्ता हाईकोर्ट

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा एनकाउंटर में मारा गया, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी कमांडर अल्ताफ लाली

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 25 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\