देश की खबरें | ऑस्ट्रिया : युवकों के समूह ने गिरजाघर में फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

वियना, 31 अक्टूबर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के एक गिरजाघर में इस हफ्ते 30 से 50 युवकों के एक समूह ने फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को बुलाए जाने के बाद वे सभी भाग गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि फ्रांस में हाल ही में एक गिरजाघर पर इस्लामी चरमपंथी हमला हुआ था।

यह भी पढ़े | सीएम अरविंद केजरीवाल का लोगों से अपील, कहा- कल 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ डेंगू विरोधी अभियान में दिल्लीवासी हों शामिल.

'कूरियर' अखबार की शुक्रवार की खबर के मुताबिक, बृहस्पतिवार शाम वियना के फावोरीटन जिले में स्थित सैंट एंटोन गिरजाघर में युवकों के एक समूह ने फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जांचकर्ताओं को संदेह है कि तुर्की के युवाओं ने इस घटना को अंजाम दिया होगा और वे सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े होंगे।

पुलिस ने कहा कि जब युवाओं ने फर्नीचर को नुकसान पहुंचाना शुरू किया तो एक पादरी ने पुलिस को सूचना दी और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही वे सभी फरार हो गए।

यह भी पढ़े | आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक की मांग, बीजेपी शासित एमसीडी अपने 24 हजार पेंशनधारकों का जल्द करें पेंशन जारी करे, इस पर ना करे राजनीति.

पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई और किसी के चोट नहीं आई है। स्थानीय खुफिया एजेंसी मामले की जांच में जुट गई है।

ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, '' ऑस्ट्रिया में सभी ईसाई स्वतंत्रतापूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से अपना धार्मिक आचरण कर सकेंगे। हम 'राजनीतिक इस्लाम' के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)