देश की खबरें | मप्र के होटल में मृत मिले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का वैदिक रीति से अंतिम संस्कार

इंदौर (मध्यप्रदेश), पांच अप्रैल इंदौर के एक होटल के कमरे में तीन दिन पहले मृत पाए गए 53 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का उसके परिवार की सहमति से शुक्रवार को हिन्दुओं की वैदिक रीति से अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से दो अप्रैल (मंगलवार को) बैली गैविन एंड्रयू (53) का शव बरामद किया गया था।

उन्होंने कहा कि पहली नजर में लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुयी है।

डीसीपी ने बताया कि एंड्रयू के परिवार ने पुलिस से कहा कि वह इतनी जल्दी भारत आने में असमर्थ है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का इंदौर में अंतिम संस्कार करके उन्हें पार्थिव अवशेष भिजवा दिए जाएं।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि एंड्रयू के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और इसके बाद वैदिक पद्धति से उनका दाह संस्कार किया गया।

उन्होंने बताया कि दाह संस्कार के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के भारत स्थित दूतावास के एक अधिकारी भी मौजूद रहे।

लालचंदानी ने बताया पुलिस ने एंड्रयू की मौत के मामले की जांच के मद्देनजर उनके विसरा के नमूने सुरक्षित रख लिया गया है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एंड्रयू एक सौर ऊर्जा परियोजना के सिलसिले में कारोबारी यात्रा पर मध्यप्रदेश आए थे और पिछले एक महीने से इंदौर के होटल में रुके थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)