खेल की खबरें | हेड और लाबुशेन की अर्धशतकिया पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त

एडिलेड, सात दिसंबर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को शुरुआती सत्र में अपने स्कोर को चार विकेट पर 191 रन तक पहुंचा लिया।

भारत ने शुरुआती सत्र में तीन विकेट झटके लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

लाबुशेन ने धैर्य और परिपक्वता से बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाकर लय में वापसी की तो वहीं ट्रैविस हेड बिना किसी परेशानी के 67 गेंद में 53 रन बनाकर डटे हुए हैं। इस दिन-रात्रि टेस्ट में क्रीज पर उनके मिचेश मार्श दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत की पहली पारी 180 रन पर सिमटी थी।

लाबुशेन लंबे समय से लय में नहीं थे और इस मैच से पहले टीम में उनकी जगह को लेकर बहस चल रही थी। उन्होंने ने टेस्ट करियर के 26 वें अर्धशतक के साथ भारत को परेशान करना शुरू किया था कि युवा हरफनमौला नीतिश रेड्डी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा कर भारत की मैच में वापसी करायी।

रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जयसवाल ने शानदार कैच पकड़ कर उनकी पारी को खत्म किया।

मैच के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के बाद भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत आक्रामक गेंदबाजी से की।

मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने जहां ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया था वही दूसरे दिन उन्होंने स्टंप को निशाना बनाया। टीम को इस योजना का फायदा भी मिला।  

बुमराह ने ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर और अंदर आती गेंदों के मिश्रण के साथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे नाथन मैकस्वीनी के पास इस गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। मैकस्वीनी उनकी बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

मैकस्वीन ने बीते दिन के अपने स्कोर में एक रन जोड़ कर 39 रन बनाये। उन्होंने हालांकि अपनी पारी में शानदार जज्बा दिखाते हुए पर्थ टेस्ट की दोहरी नाकामी को पीछे छोड़ा।

क्रीज पर आये अनुभवी स्टीव स्मिथ (दो) एक बार भी बल्ले से नाकाम रहे। वह बुमराह की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में पंत को कैच थमा बैठे।

हेड को पारी की शुरुआत में बुमराह की गेंदों ने परेशान किया लेकिन उन्होनें दूसरे गेंदबाजों पर आक्रमण रन रन बनाना जारी रखकर दबाव को हावी नहीं होने दिया।

उन्होंने बुमराह पर शानदार चौके के साथ खाता खोला और चाय के विश्राम से पहले आखिरी ओवर में सिराज के खिलाफ चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।  हेड ने अब तक चार चौके और दो छक्के लगाए हैं।

उन्होंने लाबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी करने के बाद मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए अब तक 23 रन जोड़ कर मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बनाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)