हेड ने तीसरे दिन अपनी पारी 112 रन से आगे बढ़ायी। तब आस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 343 रन था। हेड ने मैच के तीसरे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 82 रन जोड़े। उन्हें लंच से कुछ देर पहले मार्क वुड ने बोल्ड किया।
पहली पारी में 147 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाये थे।
पहली पारी में पहली गेंद पर आउट होने वाले रोरी बर्न्स को मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में पगबाधा आउट दिया गया था, लेकिन डीआरएस के सहारे वह क्रीज पर टिके रहे। लंच के समय वह 13 और हसीब हमीद 10 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 255 रन पीछे है।
आस्ट्रेलिया गुरुवार को डेविड वार्नर (94) सहित तीन विकेट जल्दी जल्दी गंवाने से बड़ी बढ़त हासिल करने की स्थिति में नहीं दिख रहा था लेकिन हेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी अच्छी तरह से आगे बढ़ायी।
हेड ने मैच के दूसरे दिन कप्तान पैट कमिन्स (12) के साथ 70 रन की भागीदारी निभायी थी। उन्होंने स्टार्क (35) के साथ आठवें विकेट के लिये 85 महत्वपूर्ण रन जोड़े और फिर नाथन लियोन (15) के साथ नौवें विकेट के लिये 29 रन की साझेदारी की।
इंग्लैंड की तरफ से ओली रोबिनसन ने 58 रन देकर तीन, वुड ने 85 रन देकर तीन और क्रिस वोक्स ने 76 रन देकर दो विकेट लिये।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)