SA Beat AUS: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया, वर्ल्ड कप में कंगारूओं की लगातार दूसरी हार

बावुमा को एडम जंपा और स्थानापन्न खिलाड़ी सीन एबोट ने जीवनदान दिया. वह हालांकि मैक्सवेल की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में वार्नर को कैच दे देकर पवेलियन लौटे. डिकॉक ने कमिंस की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजकर 90 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले जोश हेजलवुड पर फाइन लेग के ऊपर से लगातार दो छक्के भी मारे.

साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: क्विंटन डिकॉक के लगातार दूसरे शतक के बाद कागिसो रबादा की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रबादा (33 रन पर तीन विकेट), केशव महाराज (30 रन पर दो विकेट), तबरेज शम्सी (38 रन पर दो विकेट) और मार्को यानसेन (54 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई जो उसकी दो मैचों में दूसरी हार है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उन्होंने मिशेल स्टार्क (27) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा कप्तान पैट कमिंस (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. SA Beat AUS, World Cup 2023 Live Score Update: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया, कैगिसो रबाडा और मार्को जानसन ने की घातक गेंदबाजी

विश्व कप के बाद एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कहने जा रहे 30 साल के डिकॉक ने इससे पहले 106 गेंद में आठ चौकों और पांच छक्कों से 109 रन की पारी खेली जिससे टीम ने सात विकेट पर 311 रन बनाए जो लखनऊ में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने कप्तान तेंबा बावुमा (35) के साथ पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े. ऐडम मार्कराम ने भी 44 गेंद में 56 रन का योगदान दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 27 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों मिशेल मार्श (07) और डेविड वार्नर (13) के विकेट गंवा दिए जबकि 18वें ओवर तक उसका स्कोर छह विकेट पर 70 रन हो गया. मार्श ने छठे ओवर में यानसेन की गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑफ पर बावुमा को कैच थमाया जबकि अगले ओवर में वार्नर लुंगी एनगिडी की गेंद को प्वाइंट पर रेसी वान डेर डुसेन के हाथों में खेल गए.

स्टीव स्मिथ (19) ने यानसेन के ओवर में दो चौके मारे. उन्होंने रबादा का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गया. रबादा ने अपने अगले ओवर में जोश इंगलिस (05) को पगबाधा किया.

बाएं हाथ के स्पिनर महाराज ने ग्लेन मैक्सवेल (03) को अपनी ही गेंद पर लपका जिससे 65 रन तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. रबादा ने मार्कस स्टोइनिस (05) को डिकॉक के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया.

लाबुशेन और स्टार्क ने इसके बाद विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया. दोनों ने 26वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. लाबुशेन ने शम्सी पर लगातार दो चौके मारे जबकि स्टार्क ने भी यानसेन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. यानसेन ने स्टार्क को डिकॉक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

महाराज ने अगले ओवर में लाबुशेन को भी बावुमा के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी. उन्होंने 74 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. कप्तान कमिंस ने 36वें ओवर में यानसेन पर तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. शम्सी ने हालांकि 41वें ओवर में कमिंस और जोश हेजलवुड (02) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की.

इससे पहले डिकॉक ने इकाना की नई पिच पर स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. उन्होंने बावुमा के साथ मिलकर टीम को प्रभावी शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और उसके क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच टपकाए.

ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल (34 रन पर दो विकेट) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अन्य गेंदबाजों को पारी के अंतिम ओवरों में विकेट मिले. मिशेल स्टार्क (53 रन पर दो विकेट) ने 50वें ओवर में दो विकेट चटकाए. आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले डिकॉक ने सतर्क शुरुआत के बाद तेवर दिखाए. उन्होंने स्टार्क की गति का इस्तेमाल करते हुए पांचवें ओवर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक करके पारी का पहला छक्का जड़ा.

उन्होंने बावुमा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुरुआती सफलता से महरूम रखा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाजी में लगातार बदलाव किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

बावुमा को एडम जंपा और स्थानापन्न खिलाड़ी सीन एबोट ने जीवनदान दिया. वह हालांकि मैक्सवेल की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में वार्नर को कैच दे देकर पवेलियन लौटे. डिकॉक ने कमिंस की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजकर 90 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले जोश हेजलवुड पर फाइन लेग के ऊपर से लगातार दो छक्के भी मारे.

वह हालांकि हैरानी भरे तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे. मैक्सवेल की गेंद ने उनके बल्ले के पिछले हिस्से से लगने के बाद छाती से टकराकर विकेट गिरा दिए. मार्कराम को भी कमिंस ने अपनी ही गेंद पर एक रन के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया. उन्होंने इसका फायदा उठाकर अर्धशतक जड़ा और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़कर रन गति में इजाफा किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Afghanistan Australia Australia vs South Africa Babar Azam bangladesh BCCI Ben Stokes cricket australia Dasun Shanaka David Warner Devon Conway England hardik pandya Haris Rauf Heinrich Klaasen ICC ICC World Cup 2023 India International Cricket Jasprit Bumrah Jos Buttler KL Rahul legends league cricket Legends League Cricket Season 2 Mohammed Siraj Netherlands New Zealand Pakistan Pakistan and Netherlands Pakistan vs Netherlands Pat Cummins Players Quinton de Kock R Ashwin Ravindra Jadeja Rohit Sharma Sachin tendulkar Shubman Gill South Africa South Africa and Sri Lanka South Africa vs Sri Lanka Sri Lanka Sri Lanka Afghanistan Steve Smith Team India Team India and Afghanistan Team India and Australia Team India vs Afghanistan Team India vs Australia Temba Bavuma Virat Kohli World Cup world cup 2023 अफगानिस्तान आईसीसी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 आर अश्विन इंग्लैंड इंटरनेशनल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका केएल राहुल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्विंटन डी कॉक खिलाड़ियों खेल कप लीड ऑस्ट्रेलिया जसप्रीत बुमराह जोस बटलर टीम इंडिया टीम इंडिया और अफगानिस्तान फैन्स टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेम्बा बावुमा डेविड वार्नर डेवोन कॉनवे दासुन शनाका नीदरलैंड न्यूजीलैंड पाकिस्तान पाकिस्तान और नीदरलैंड पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड पैट कमिंस बांग्लादेश बाबर आजम बीसीसीआई बेन स्टोक्स भारत मोहम्मद सिराज रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा लेजेंड्स लीग क्रिकेट लेजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली शुभमन गिल श्रीलंका श्रीलंका अफगानिस्तान सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका और श्रीलंका साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका स्टीव स्मिथ हारिस रऊफ हार्दिक पांड्या हेनरिक क्लासेन

\