ENG vs AUS 5th Test Day 4: बारिश के कारण खेल रुका, ऑस्ट्रेलिया के बिना विकेट खोए 135 रन; जीत से 249 रन की जरुरत
ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंद में अंतिम विकेट चटकाकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया. इंग्लैंड को अपने गेंदबाजों से जल्दी सफलता हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन ख्वाजा और वार्नर ने अपनी टीम की ओर से श्रृंखला की पहले विकेट की पहली शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.
बारिश के कारण चाय का विश्राम जब जल्दी लिया गया तब उस्मान ख्वाजा 69 और उनके सलामी जोड़ीदार डेविड वार्नर 58 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को अब भी जीत के लिए 249 रन की दरकार है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया.
इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 389 रन से आगे खेलने उतरी. मौजूदा टेस्ट के बाद संन्यास ले रहे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (नाबाद 08) ने मिशेल स्टार्क (100 रन पर चार विकेट) के पहले ओवर में ही छक्का जड़ा लेकिन पांच गेंद बाद टॉड मर्फी (110 रन पर चार विकेट) ने जेम्स एंडरसन (08) को पगबाधा करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया. Usman Khawaja Record: सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पांचवें टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पूरे किए 5000 टेस्ट रन
ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंद में अंतिम विकेट चटकाकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया. इंग्लैंड को अपने गेंदबाजों से जल्दी सफलता हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन ख्वाजा और वार्नर ने अपनी टीम की ओर से श्रृंखला की पहले विकेट की पहली शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.
इससे पहले मौजूदा श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों की सबसे बड़ी साझेदारी 73 रन की थी जो लार्ड्स में बनी थी. ख्वाजा और वार्नर मौजूदा श्रृंखला में तीन अर्धशतकीय साझेदारियां भी कर चुके हैं. लंच के बाद पारी के 33वें ओवर में मार्क वुड पहली बार गेंदबाजी के लिए उतरे.
वार्नर ने उनकी गेंद पर एक रन के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की और फिर ख्वाजा ने अगली गेंद पर चार रन के साथ श्रृंखला का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. वार्नर ने भी इसके बाद 90 गेंद में अर्धशतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है और एशेज अपने पास बरकरार रखना सुनिश्चित कर चुका है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)