1 अगस्त का इतिहास: असहयोग आंदोलन की शुरूआत का दिन, अंग्रेजी शासन की नींव हिली; जानें इस तारीख से जुड़ीं अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

1 अगस्त अंग्रेज हुक्मरान की बढ़ती ज्यादतियों का विरोध करने के लिए महात्मा गांधी ने 1920 में एक अगस्त को असहयोग आंदोलन की शुरूआत की. आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में जाना छोड़ दिया. देश दुनिया के इतिहास में एक अगस्त की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

1 अगस्त का इतिहास: असहयोग आंदोलन की शुरूआत का दिन, अंग्रेजी शासन की नींव हिली; जानें इस तारीख से जुड़ीं अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
महात्मा गांधी (Photo Credits: Wikipedia Commons)

1st August Today's History: 1 अगस्त अंग्रेज हुक्मरान की बढ़ती ज्यादतियों का विरोध करने के लिए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने 1920 में एक अगस्त को असहयोग आंदोलन (Non-cooperation movement) की शुरूआत की. आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में जाना छोड़ दिया. वकीलों ने अदालत में जाने से मना कर दिया. कई कस्बों और नगरों में श्रमिक हड़ताल पर चले गए. सरकारी आकड़ों के मुताबिक 1921 में 396 हड़तालें हुई जिनमें छह लाख श्रमिक शामिल थे और इससे 70 लाख कार्यदिवसों का नुकसान हुआ.

शहरों से लेकर गांव देहात में इस आंदोलन का असर दिखाई देने लगा और सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद असहयोग आंदोलन से पहली बार अंग्रेजी राज की नींव हिल गई. फरवरी 1922 में किसानों के एक समूह ने संयुक्त प्रांत के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा पुरवा में एक पुलिस स्टेशन पर आक्रमण कर उसमें आग लगा दी. हिंसा की इस घटना के बाद गांधी जी ने यह आंदोलन तत्काल वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें: 31 जुलाई का इतिहास: महात्मा गांधी ने छोड़ा साबरमती आश्रम, जानें इस तारीख से जुड़ीं अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

देश दुनिया के इतिहास में एक अगस्त की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1831 : नए लंदन ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया गया.

1883 : ग्रेट ब्रिटेन में अंतर्देशीय डाक सेवा शुरू.

1914 : प्रथम विश्व युद्ध शुरू.

1916 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की.

1920 : महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की.

1932 : जानी मानी हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म.

1953 : क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को गिरफ्तार किया गया.

1953 : देश में सभी एयरलाइंसों का हवाई निगम अधिनियम के तहत राष्ट्रीयकरण किया गया.

1957 : नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना.

1960 : पाकिस्तान की राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दिया गया.

1975 : दुर्बा बनर्जी एक वाणिज्यिक यात्री विमान का संचालन करने वाली विश्व की पहली पेशेवर महिला पायलट बनीं.

1995 : हब्बल दूरबीन ने शनि के एक और चंद्रमा की खोज की.

2004 : श्रीलंका ने भारत को हराकर क्रिकेट का एशिया कप जीता.

2006 : जापान ने दुनिया की पहली भूकम्प पूर्व चेतावनी सेवा शुरू की.

2007 : वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारतीय दल के छ: सदस्यों ने तीन रजत पदक जीते.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Mahatma Gandhi Jayanti 2025 Quotes: गांधी जयंती के खास अवसर पर दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें उनके ये 10 अनमोल विचार

Gandhi Jayanti 2025 Messages: हैप्पी गांधी जयंती! अपनों को इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings, Photo SMS के जरिए दें बधाई

Gandhi Jayanti 2025 Wishes: गांधी जयंती के इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

Stock Market Holiday: अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग का भी बदला समय

\