विश्व पुस्तक दिवस पर ऑडियो पुस्तक विमोचन, डिजिटल सत्रों के आयोजन की योजना
जमात

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल लेखकों के साथ संवाद से लेकर डिजिटल और ऑडियो प्रारूप में पुस्तकों के विमोचन और आवरण विमोचन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाशक लॉकडाउन के बीच बृहस्पतिवार को विश्व पुस्तक दिवस मनाएंगे।

हार्पर कॉलिन्स इंडिया अपने लेखकों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव कार्यक्रम करेगा और दिन भर की गतिविधियों में भोजन, संगीत, यात्रा, कविता सहित विभिन्न विषयों पर लाइव सत्र आयोजित किए जाएंगे।

पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने फरवरी में रोमेडी नाऊ के साथ गठबंधन कर यह संकलन ‘‘यू आर ऑल आई नीड’’ का प्रकाशन किया जिसका संपादन रविंदर सिंह ने किया।

इस अभियान में सिंह ने रोमेडी नाऊ पर टेलीविजन प्रचार के माध्यम से लेखन पर कुछ युक्तियां बताईं।

पेंगुइन की सहायक पफिन सुधा मूर्ति की किताब ‘‘हाऊ द ओनियन्स गॉट इट्स लेयर्स’’ को ई-बुक और ऑडियो प्रारूप में जारी करेगा।

हार्पर कॉलिन्स के कार्यक्रम में रविंदर सिंह, निकिता सिंह, राणा साफवी, बोरिया मजूमदार और आंचल मल्होत्रा जैसे कई लोकप्रिय लेखक होंगे।

हार्पर कॉलिन्स की उप महाप्रबंधक (विपणन) शबनम श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किताबें मनोरंजन, सूचना की सबसे बड़ी स्रोत हैं इसलिए इस विश्व पुस्तक दिवस पर ‘लॉकडाउन डायरीज विद हार्पर’ की योजना बनाई गई है जिसमें पाठकों और पुस्तक प्रेमियों के लिए यह संभव बनाया जाएगा कि वे घरों में रहें और अपनी पसंदीदा पुस्तकों और लेखकों से जुड़े रहें।

हैशेट इंडिया ने कहा कि विश्व पुस्तक और कॉपीराइट डे मनाने के लिए इसके लेखक मिच एलबॉम एक नि:शुल्क कार्यक्रम ‘‘ह्यूमन टच’’ करेंगे जो कोरोना वायरस के समय में उम्मीद की कहानी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)