देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, नौ अगस्त जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया और दो अन्य आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सेना ने कार्रवाई तब की जब सतर्क सैनिकों ने शुक्रवार को एलओसी के पार से आतंकियों के एक समूह को कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसते हुए देखा।

यह भी पढ़े | Karnataka Health Minister B Sriramulu Corona Positive: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कर दी जानकरी.

उन्होंने कहा कि सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आगे तलाश करने पर पता चला कि मारे गए आतंकवादी का शव घटनास्थल से घसीटकर ले जाया गया था और सेना ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एके-47 राइफल की दो मैग्जीन और खाद्य पदार्थ बरामद किए।

यह भी पढ़े | कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बने खाद्य पदार्थों और कुछ अन्य वस्तुओं से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता का स्पष्ट संकेत मिलता है।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, "सुरक्षाबल पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए एलओसी के पास एक मजबूत जवाबी घुसपैठ ग्रिड बनाए हुए हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)