यूट्यूब चैनल के कार्यालय पर हमला: टीआरएस और भाजपा के बीच जुबानी जंग

तेलंगाना में हाल में भाजपा में शामिल हुए चिंतापांडु नवीन कुमार को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है क्योंकि कुमार ने मंत्री के.टी रामा राव के बेटे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

भाजपा (Photo Credits : File Photo: Wikimedia Commons)

हैदराबाद, 26 दिसंबर : तेलंगाना में हाल में भाजपा में शामिल हुए चिंतापांडु नवीन कुमार को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है क्योंकि कुमार ने मंत्री के.टी रामा राव के बेटे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

टिप्पणी से नाराज तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के समर्थकों ने नवीन कुमार उर्फ ‘तीनमार मल्लाना’ के कार्यालय पर कथित तौर पर शुक्रवार रात हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ की. कुमार एक यूट्यूब चैनल संचालित करते हैं. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह भी पढ़ें : सलमान खान को उनके फार्महाउस पर सांप ने काटा, इलाज के बाद लौटे घर

संपर्क करने पर मल्काजगिरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने रविवार को बताया कि उन्हें नवीन कुमार से शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है. एसीपी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘हम कथित हमलावरों की पहचान कर रहे हैं.’’ निजामाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अरविंद धर्मापुरी ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना कृत्य बताया.

Share Now

\