देश की खबरें | नये , युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिये कड़ी मेहनत करे एथलेटिक्स समुदाय : को
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने गुरूवार को ट्रैक और फील्ड समुदाय को खेल में युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिये कड़ी मेहनत करने की सलाह दी ।

एक आनलाइन सेमिनार में को ने दर्शकों की रूचि बनाये रखने के महत्व को रेखांकित किया ।

यह भी पढ़े | दिल्ली में घटे डीजल के दाम, बोले सीएम केजरीवाल, लोगों को मदद मिलेगी और इकोनॉमी भी बूस्ट होगी.

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि युवा दर्शकों को सूचनायें आकर्षक तरीके से देना जरूरी है चाहे वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बैठे हों या घास के ट्रैक के पास ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें खेल देखने में मजा आना चाहिये वरना वे किसी और खेल या संगीत, फिल्म या अन्य चीजों की ओर मुड़ जायेंगे ।’’

यह भी पढ़े | पीएम मोदी के निजी सचिव के तौर पर हार्दिक शाह नियुक्त: 30 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य चुने गए को ने कहा कि खेल सिर्फ कुदरती प्रतिभाओं तक सीमित नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘यह भी अहम है कि उसे दर्शकों के सामने कैसे पेश किया जा रहा है । यही वजह है कि यह सेमिनार काफी अहम है ।’’

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा ,‘‘ एएफआई कोरोना वायरस महामारी को लेकर ताजा जानकारी मुहैया कराता आया है । यह सेमिनार सभी स्तरों पर दर्शकों को खेल देखने का बेहतरीन अनुभव देने के हमारे मिशन का एक हिस्सा है ।’’

एएफआई ने दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ, ओशियाना एथलेटिक्स संघ और यूरोपीय एथलेटिक्स के साथ इस सेमिनार का आयोजन किया था । इसमें 42 देशों के 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)