जींद, पांच अप्रैल हरियाणा के जींद जिले के चांदपुर गांव के निकट जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर बुधवार की सुबह सैर पर निकले व्यक्ति की तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बस हांसी से चंडीगढ़ जा रही थी। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान चांदपुर गांव निवासी प्रमोद (32) के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि वह बुधवार सुबह अपने चचरे भाई भारत भूषण के साथ सैर पर निकला था कि इसी दौरान यह घटना हुयी ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, बड़ा-बीड़ वन में बीती रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान कुलदीप (20) तथा रामकला उर्फ नवीन (21) के तौर पर की गयी है।
शहर थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)