नोएडा, 20 नवंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 के पास रविवार को एक अज्ञात डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में बाइक सवार अभिजीत विश्वकर्मा की मौत हो गयी ।
पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अनीषा (64) नामक महिला की मौत हो गयी ।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा अलग-अलग हुये अन्य हादसों में चार अन्य लोगों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान सौरव कौशिक (27), जय सिंह चौहान, अमित भटनागर और जवाहर लाल यादव (57) के रूप में की गयी है ।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गांव मिलक लच्छी में रहने वाली एक महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)