रियाद, 28 मार्च : सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक भीषण बस दुर्घटना देखने को मिली. सोमवार को खचाखच भरी एक बस पुल से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई.
सरकारी ‘अल अखबारिया’ टीवी ने कहा कि दुर्घटना में 29 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं. टीवी द्वारा प्रसारित दृश्यों में दिख रहा है कि बस जलकर नष्ट हो गई है. यह भी पढ़ें : Saudi Arabia Accident: रमजान के पाक महीने में उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, 20 लोगों की मौत, Video
चैनल की खबर के मुताबिक, यमन की सीमा से सटे असीर प्रांत में यह हादसा बस के ब्रेक ‘फेल’ होने (ब्रेक के काम नहीं करने) की वजह से हुआ. यह दुर्घटना रमज़ान के महीने के पहले हफ्ते में हुई है. इस्लाम के पवित्र महीने में परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए लोग यात्रा करते हैं.