Hajj 2025: हज यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर के हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना, सऊदी अरब के लिए भरेंगे उड़ान (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Hajj 2025:  जम्मू-कश्मीर से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का दूसरा जत्था आज श्रीनगर के हज हाउस से हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया. यह जत्था सऊदी अरब के मक्का के लिए उड़ान भरेगा, हज को लेकर यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के बाद संभव हो पाई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन अब इस समझौते से हज यात्रा की प्रक्रिया को सुगम और सुरक्षित बनाया गया है.

पहला जत्था 4 मई को रवाना हुआ

श्रीनगर से हज यात्रा पर जाने वाला पहला जत्था 4 मई 2025 को रवाना हुआ था, और अब दूसरे जत्थे की उड़ान भी सफलता पूर्वक शुरू हो गई है. यह भी पढ़े: Hajj 2025: हज यात्रा पर सऊदी अरब का बड़ा फैसला! भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के लिए वीजा बैन, भीड़ नियंत्रण बताया वजह

 दूसरे राज्यों से भी हाजियों का जत्था हो रहा है रवाना

वहीं, दूसरे राज्यों से भी हाजी हज यात्रा के लिए जा रहे हैं. विभिन्न राज्यों से हज यात्रियों का जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहा. हज यात्रा के लिए इस साल सुरक्षा व्यवस्थाओं को और कड़ी कर दिया गया है ताकि यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे.