विदेश की खबरें | मध्य यमन में गैस स्टेशन पर विस्फोट से आग लगी, कम से कम 15 लोगों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काहिरा, 12 जनवरी (एपी) मध्य यमन में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ। बयान के अनुसार, कम से कम 67 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 40 की हालत गंभीर है।

मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में भीषण आग दिखाई दे रही है।

आग के कारण वाहन जलकर राख हो गए और आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)