मनीला, 2 अगस्त: फिलीपीन की राजधानी मनीला के भीड़भाड़ वाले चाइनाटाउन जिले में शुक्रवार को एक छोटी सी इमारत के एक हिस्से में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
आग पर काबू पाने के लिए लगभग 14 फायर ट्रक दो घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करते रहे. आग दुनिया के सबसे पुराने चाइनाटाउन में से एक में पुरानी पांच मंजिला इमारत में लगी. यह राजधानी में नदी किनारे स्थित घनी आबादी वाला हिस्सा है. यह भी पढ़ें : अदालत ने दूसरी बेटी को जन्म देने पर पत्नी की हत्या करने के जुर्म में पति को सुनाई मौत की सजा
अग्नि जांचकर्ता रोडरिक एंड्रेस ने कहा कि आग भूतल पर एक रेस्तरां में लगी और मरने वालों में कई कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मृतक दूसरी और तीसरी मंजिल पर पाए गए. किसी और के लापता होने की सूचना नहीं है.