जयपुर, तीन नवंबर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ऑस्ट्रेलिया सहित चार देशों की यात्रा पर जाएंगे जिस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में भाग लेंगे।
विधानसभा के प्रवक्ता ने यहां बताया कि देवनानी सोमवार को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। देवनानी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 67 वें सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। संघ की बैठक पांच से आठ नवम्बर तक होगी।
एक बयान के मुताबिक, सम्मेलन में वह संसदीय प्रक्रियाओं और परम्पराओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग, अवसर व चुनौतियां, संसदीय संस्थाओं की सुदृढ़ता के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए मानक व दिशा-निर्देश और लिंग आधारित हिंसा के मुकाबले के लिए कानून निर्माण विषयों पर प्रस्तुतीकरण देंगे।
बयान के अनुसार, देवनानी संघ के अध्ययन दौरे के तहत इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान भी जायेंगे।
इसमें कहा गया है कि इस दौरान देवनानी इन देशों में भारत के राजदूतों से मुलाकात करेंगे तथा इन देशों के विधायी निकायों का अवलोकन करेंगे।
बयान के मुताबिक, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का यह वार्षिक सम्मेलन है। यह सम्मेलन प्रतिवर्ष अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता है। देवनानी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)