डिब्रूगढ़ (असम), 11 मार्च असम के डिब्रूगढ़ जिले में जादू-टोना करने के संदेह में 62 वर्षीय आदिवासी महिला पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लहवाल थाना क्षेत्र के रोमै चाय बागान की रहने वाली इस महिला को हमलावरों ने पिटाई के बाद नदी के पास फेंक दिया था। महिला को यहां से बचाया गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला को असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
महिला के पति ने आरोप लगाया कि करीब 25 लोगों ने उनकी पत्नी को जादू-टोना करने के संदेह में बेरहमी से प्रताड़ित किया।
उन्होंने बताया, "कुछ लोगों ने सोमवार को मुझसे कहा कि मेरी पत्नी जादू-टोना करती है जिसकी वजह से कई लोग बीमार पड़ गए हैं। जब मैंने विरोध किया तो वे मेरे घर में घुस आए और मेरी पत्नी पर हमला कर दिया। उन्होंने उसे बेरहमी से पीटा, घसीटकर ले गए और नदी के पास फेंक दिया।"
महिला के पति ने तीन लोगों को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना जो घटना के बाद इलाके से फरार हो गए हैं।
डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) निर्मल घोष ने कहा, "यह घटना संभवतः पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है और मामले की जांच की जा रही है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY