जरुरी जानकारी | असम को साढ़े तीन साल में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 22 फरवरी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में राज्य में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से कई परियोजनाएं इस समय कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।

वह यहां रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) के कैंपा कोला उत्पादों के नए बॉटलिंग संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

आरसीपीएल के स्थानीय भागीदार जेरिको के सहयोग से विकसित किया जा रहा यह संयंत्र छह लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला है। यह पूर्वोत्तर में सबसे बड़ी पेय पदार्थ निर्माण इकाइयों में से एक है।

शर्मा ने कहा कि इस संयंत्र से से 300 प्रत्यक्ष और 1,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे।

उन्होंने कहा, ''हमारे युवा जो राज्य में औद्योगीकरण की कमी के कारण बाहर काम कर रहे थे, वे अब ऐसे संयंत्रों के आने से वापस आ सकते हैं।''

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और इनमें से कई इस समय क्रियान्वित के विभिन्न स्तर पर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी 'एडवांटेज असम 2.0' शिखर सम्मेलन राज्य में निजी निवेश को बढ़ावा देगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)