Assam: बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार, करीब 89,000 लोग अब भी प्रभावित
असम में मंगलवार को बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ. हालांकि, अब भी राज्य के 16 जिलों के लगभग 89,000 लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक बुलेटिन में दी गई.
गुवाहाटी, 18 जुलाई: असम में मंगलवार को बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ. हालांकि, अब भी राज्य के 16 जिलों के लगभग 89,000 लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक बुलेटिन में दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक इस साल बाढ़ से अबतक आठ लोगों की जान गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में बाढ़जनित घटनाओं में किसी की मौत की सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें: Severe Waterlogging In Gujarat: राजकोट जिले के धोराजी शहर में लगातार बारिश के कारण गंभीर जलजमाव, देखें वीडियो
बुलेटिन के मुताबिक ब्रह्मपुत्र समेत चार प्रमुख नदियां विभिन्न जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के बारपेटा, चराइदेव, चिरांग, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, लखीमपुर और शिवसागर सहित 16 जिलों में कुल मिलाकर 88,911 लोग अभी भी बाढ़ से जूझ रहे हैं। बिश्वनाथ उपमंडल (स्वतंत्र) भी बाढ़ से प्रभावित है.
एएसडीएमए के मुताबिक सोमवार को 17 जिलों में बाढ़ से कुल 1,11,258 लोग प्रभावित थे. बुलेटिन में कहा गया है कि गोलाघाट सबसे अधिक प्रभावित जिला रहा जहां 32,815 लोग बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, धेमाजी में 23,798 और शिवसागर में 17,733 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित लगभग 2,333 लोग 22 राहत शिविरों में रह रहे हैं. राज्य में 39 राहत सामग्री वितरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)