कोलकाता, 23 नवंबर असम और कर्नाटक ने बुधवार को यहां अपने-अपने मैच जीतकर ग्रुप बी से विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रतियोगिता के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया।
इन दोनों टीमों के नाम सात मैचों में छह जीत और एक हार के साथ 24 अंक रहे। असम के 1.360 के मुकाबले कर्नाटक 1.721 के बेहतर नेट रन रेट पर ग्रुप में शीर्ष पर रहा।
असम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में दिल्ली को 25 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की तो वही कर्नाटक ने राजस्थान को 60 रन से शिकस्त दी।
दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर असम की टीम 49.4 ओवर में 250 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए रिषभ दास ने 92 गेंद में नाबाद 93 रन की पारी खेली जबकि राहुल हजारिका ने 61 रन का योगदान दिया।
नितीश राणा दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाये। प्रदीप सांगवान ने दो विकेट लिये।
असम के गेंदबाजों ने इसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 49 ओवर में 225 रन पर आउट कर दिया।
टीम के लिए मुख्तार हुसैन, सुनील लचित, रज्जाकुद्दीन अहमद और रियान पराग ने दो-दो विकेट लिए।
दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए जबकि कप्तान नीतीश राणा ने 34 रन का योगदान दिया।
राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कर्नाटक की टीम निकिन जोस और श्रेयस गोपाल के क्रमशः 67 और 57 रन की पारियों के बाद भी 48.4 ओवरों में 208 रन पर आउट हो गयी।
राजस्थान के लिए अनिकेत चौधरी और साहिल दीवान ने तीन-तीन जबकि शुभम शर्मा ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की बल्लेबाजी भी चरमरा गयी और पूरी टीम 41.1 ओवर में 148 रन पर पवेलियन लौट गयी।
टीम के लिए यश कोठारी ने 81 गेंदों की पारी में 49 रन बनाये।
रोनित मोरे और कृष्णप्पा गौतम ने तीन-तीन विकेट लिये।
ग्रुप के एक अन्य मैच में विदर्भ ने झारखंड को नौ रन से हराकर उसका नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने का सपना तोड़ दिया।
विदर्भ के तीन विकेट पर 297 रन के जवाब में झारखंड की टीम सौरभ तिवारी की 131 गेंद में नाबाद 138 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 288 रन ही बना सकी।
झारखंड के सात मैचों में 20 अंक रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)