गुवाहाटी, छह अक्टूबर असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,184 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,88,902 हो गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से 18 और मौतें हुईं, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 778 हो गयी।
यह भी पढ़े | MP Bye-Polls 2020: मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची.
दिन के दौरान मरने वालों में बारपेटा का 18 महीने का एक बच्चा भी था।
मंत्री ने कहा कि कामरूप महानगर में तीन मौतें हुईं और डिब्रूगढ़, चिरांग, गोलाघाट और शिवसागर में दो-दो मरीजों की मौत हुई।
यह भी पढ़े | COVID-19 Updates in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमित अब 1.90 लाख, अब तक 925 मौतें.
उन्होंने कहा कि नौगांव, जोरहाट, कछार, सोनितपुर, धुबरी और बोंगाईगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य में दिन के दौरान कोविड-19 के लिए 31,780 नमूनों की जांच की गई।
राज्य में वर्तमान में 34,633 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक कुल 1,53,488 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)