देश की खबरें | असम सरकार ने गुवाहाटी में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय खोलने की मांग की

गुवाहाटी, 21 अक्टूबर असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने गुवाहाटी में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास का कार्यालय खोले जाने की बृहस्पतिवार को वकालत की, ताकि यह पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की जरूरतें पूरी कर सके।

उन्होंने शहर में अमेरिकी सूचना सेवा (यूएसआईएस) पुस्तकालय स्थापित करने का भी आह्वान किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने कोलकाता में अमेरिकी महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक के समक्ष उस वक्त यह अनुरोध रखा, जब दोनों यहां राजभवन में मिले।

मुखी ने एच-1बी वीजा के बारे में भी चर्चा की और दिशानिर्देशों पर दोबारा विचार करने के लिए महावाणिज्य दूत से सहयोग की मांग की।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वीजा नियम पुराने हैं और इसके परिणामस्वरूप, ज्यादातर भारतीय कनाडा जा रहे हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, पावेक ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को संबंधित प्राधिकार के समक्ष उठाएंगी।

एच-1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को ऐसे विशेष व्यवसायों में विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है जिनके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए इस पर निर्भर हैं।

इसमें कहा गया है कि मुखी और पावेक ने अर्थव्यवस्था से लेकर अमेरिका और असम के बीच संबंधों को बढ़ाने जैसे कई मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)