Assam: कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन में तकरार के बीच भाजपा के पूर्व नेता को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता जयंत बोरा को असम में बेहाली सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. बोरा अभी औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं.

BJP and Congress (img: Wikimedia commons)

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर : कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता जयंत बोरा को असम में बेहाली सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. बोरा अभी औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं. बोरा ने हाल ही में टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और बृहस्पतिवार को वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में बोरा को बेहाली निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया है.

यह घोषणा राज्य में 16 विपक्षी दलों के गठबंधन, असम सोनमिलितो मोर्चा (एएसओएम) में बेहाली सीट को लेकर जारी बड़े विवाद के बीच की गई है. एएसओएम में सहमति बनी थी कि उपचुनाव वाली पांच सीटों में से चार पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और बेहाली सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन को मिलेगी. हालांकि, बिश्वनाथ जिले के स्थानीय कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने इस फैसले का विरोध किया और वे कांग्रेस का उम्मीदवार चाहते थे. उन्होंने दिलीप कुमार बरुआ या प्रेमलाल गंजू को कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी. यह भी पढ़ें : सेबी प्रमुख के उपस्थित होने में असमर्थता जताने के कारण पीएसी की बैठक स्थगित

विपक्षी गठबंधन द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति ने बेहाली से भाकपा (एमएल) एल के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के फैसले पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया था और एआईसीसी से तत्काल पुष्टि की मांग की थी. प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने मंगलवार रात को "भारी दबाव" व्यक्त करते हुए एएसओएम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार भाकपा (एमएल) एल के बिबेक दास को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस के कई नेताओं ने ‘पीटीआई-’ से इस बात की पुष्टि की कि पार्टी के सांसद गौरव गोगोई जयंत बोरा को बेहाली से उम्मीदवार बनाने के पक्ष में थे.

Share Now

\