गुवाहाटी, सात जनवरी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के साथ राज्य में एक जनवरी से इस महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है और अब सरकार कोविड-19 के प्रत्येक मरीज को ओमीक्रोन का संभावित मामला मानकर उसका इलाज करेगी।
सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मामले दो दिनों में दोगुणा हो रहे हैं, कभी कभी को एक ही दिन में दोगुणा हो जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, हम मानकर चलते हैं कि इस समय असम में ओमीक्रोन के ढेर सारे मामले हैं। अब हमने सभी पोजिटिव मामलों को ओमीक्रोन के रूप में लेने का फैसला किया और हम उसी के अनुसार उनका उपचार करेंगे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ जनवरी के अंततक हम तीसरी लहर के शिखर पर होंगे। ’’
नयी पाबंदियों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अब रात्रिकर्फ्यू रात साढ़े ग्यारह बजे के बजाय दस बजे से सुबह छह बजे तक होगा और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ असम में पांचवीं कक्षा तक सारे विद्यालय कल से बंद रहेंगे और गुवाहाटी में आठवीं कक्षा तक विद्यालय बंद रहेंगे। बाकी कक्षाएं एक के बाद एक दिन छोड़कर लगेंगी। ’’
सरमा ने कहा कि होटलों, रेस्तराओं, सिनेमाघरों, सरकारी कार्यालयों, बसों एवं मॉलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर केवल टीकाकरण वाले लोगों को जाने दिया जाएगा, अस्पताल अपवाद होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)