गुवाहाटी, 23 नवंबर असम की बेहाली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दिगंत घाटोवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जयंत बोरा को 9,051 मतों से हराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घाटोवाल को 50,947 वोट मिले जबकि बोरा को 41,896 वोट मिले।
इस निर्वाचन क्षेत्र से चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें भाकपा (माले)-एल के लखीकांत कुर्मी और आम आदमी पार्टी (आप) के अनंत गोगोई शामिल हैं लेकिन दोनों की जमानत जब्त हो गई।
इससे पहले यह सीट रंजीत दत्ता के पास थी जो बाद में तेजपुर संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए।
सत्तारूढ़ राजग के सहयोगी तीन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं, जिसमें भाजपा धोलाई (सुरक्षित) में, बोंगाईगांव में असम गण परिषद और सिदली में यूपीपीएल आगे है, जबकि कांग्रेस सामगुरी में आगे है।
पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया गया था क्योंकि ये सीट इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हुई थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)