गोलाघाट, 20 अक्टूबर असम के गोलाघाट जिले में एक मृतक व्यक्ति की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान नाश्ता करने के बाद खाद्य विषाक्तता के कारण 200 लोग बीमार हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार रात को सरुपथार क्षेत्र के उरीअमघाट के पसघोरिया गांव में प्रदीप गोगोई की मां की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान हुई।
एक अधिकारी के अनुसार, कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को पारंपरिक जलपान (नाश्ते के रूप में मुरमुरे और क्रीम) परोसा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद लोगों ने पेट दर्द, सिरदर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की। कुल 53 लोगों को तुरंत सरुपथार शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उरीअमघाट के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।’’
उन्होंने बताया कि इनमें से दो को बेहतर उपचार के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है और कई लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि अन्य करीब 150 लोगों में मामूली लक्षण हैं जो अपने घरों में ही हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
सरुपाथर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विश्वजीत फुकन ने अस्पताल का दौरा करके लोगों का हालचाल लिया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मुझे अवगत कराया कि खाद्य निरीक्षक गांव का दौरा करेंगे और खाद्य विषाक्तता के कारणों की जांच करेंगे।
फुकन ने बताया कि गांव में एक चिकित्सा शिविर लगाया गया है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के घरों पर चिकित्साकर्मियों के दल को भी भेजा। दल स्वास्थ्य स्थितियों पर बारीकी से नजर रख रहा है। किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)