प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया), पांच सितंबर: भारतीय महिला टीम मंगलवार को यहां एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में थाईलैंड से मिली 0-3 की हार के बाद छठे स्थान पर रही. भारतीय टीम ने पांचवें से आठवें स्थान के मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया लेकिन वह पांचवें स्थान के मुकाबले में थाईलैंड से हार गयी. यह भी पढ़ें: China Open 2023: एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन चाइना ओपन के पहले दौर में बाहर, मलेशिया के एनजी त्जे योंग से मिली हार
सिंगापुर के खिलाफ मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोऊ (3-0) के खिलाफ जीत से अच्छी शुरुआत करायी लेकिन श्रीजा अकुला को जियान जेंग से (0-3) से हार मिली. पर अयहिका मुखर्जी ने रु जिन वोंग के खिलाफ जीत से भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. मनिका उलट एकल में जियान जेंग की चुनौती पार नहीं कर सकीं और 0-3 से हार गयीं जिससे श्रीजा पर पहली हार की भरपायी करने का दबाव बढ़ गया पर इस हैदराबादी ने जिंग्यी पर 3-1 की जीत से टीम की उम्मीद बढ़ायी.
थाईलैंड की टीम ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सुथासिनी सावेटाबट ने श्रीजा को 3-0 से हराया फिर ओरवान परानांग ने मनिका को 3-1 से पराजित किया. फिर वानविसा औयेविरियायोथिन ने दिया चिताले की चुनौती 3-2 से समाप्त की जिससे थाईलैंड ने पांचवां स्थान हासिल किया.
मिश्रित युगल में भी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विफल रहे. जी साथियान और मनिका को राउंड 32 के मुकाबले में थाईलैंड के फाकपूम सांगुआनसिन और ओरवान परानांग की मिश्रित जोड़ी से 2-3 से हार मिली. इस दौरान ऐसा लगा कि मनिका का टखना मुड़ गया था जिससे उन्हें 10 मिनट की चिकित्सा लेनी पड़ी. इसके बाद दोनों ने खेल जारी रखा लेकिन हार गये.
हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला की जोड़ी भी जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से हार गयी. उन्हें तोमोकाजू हारिमोटो और हिना हयाता की जोड़ी से राउंड 32 के मैच में 0-3 से पराजय मिली.
भारतीय पुरुष टीम पहले ही कांस्य पदक पक्का कर चुकी है जो बुधवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से भिड़ेगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)