खेल की खबरें | एशियाई ऑनलाइन शतरंज: भारतीय टीम तीन दौर के बाद छठे स्थान पर

चेन्नई, 10 अक्टूबर शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम शनिवार को ‘एशियाई ऑनलाइन नेशंस’ शतरंज टूर्नामेंट के तीन दौर के बाद छठे स्थान पर है।

पहले दिन के तीन दौर के खेल के बाद फिलीपींस छह मैच अंक (11 गेम अंक) के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद मंगोलिया और कजाकिस्तान है जिनके नाम भी छह मैच अंक है लेकिन दोनों के गेम अंक 10.5 है।

यह भी पढ़े | KXIP vs KKR 24th IPL Match 2020: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से दी शिकस्त.

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर 4-0 की जीत के साथ शानदार शुरूआत की। सूर्यशेखर गंगुली की अगुवाई वाली टीम को हालांकि किर्गिस्तान ने 2-2 की ड्रा पर रोक कर झटका दिया। भारत ने इसके बाद इराक को भी 4-0 से हराया।

किर्गिस्तान के खिलाफ बी अधिबान और एसपी सेतुरमन को हार का सामना करना पड़ा जबकि गांगुली और के शशिकरण अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे।

यह भी पढ़े | CSK vs RCB 25th IPL Match 2020: विराट कोहली ने जीता टॉस, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर करेगी पहले बल्लेबाजी.

भारत को ओलंपियाड में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराजी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे है।

महिलाओं के मुकाबले रविवार से शुरू होंगे जिसमें भारत को शीर्ष वरीयता दी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)