Ashok Gehlot Corona Positive: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: Facebook)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है. मेरे लक्षण बेहद हल्के हैं. कोई अन्य परेशानी नहीं है.’’ उन्होंने आगे कहा कि आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को पृथकवास में रखें और अपनी कोविड-19 जांच करवाएं. Rajasthan: पीएम मोदी ने ट्वीट कर सीएम Ashok Gehlot के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

हाल ही में गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मुख्यमंत्री ने आज सिलसिलेवार ट्वीट करके लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा.

उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों के अनुसार अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है. इसलिए ओमीक्रोन को गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा टीके की दोनों खुराक लगवाएं.’’

उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकता है. चेतावनी देते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं. विशेषज्ञों की राय है कि ओमीक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पुराने स्वरूपों जितनी ही गंभीर हो सकती हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)