सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री Heng Swee Keat ने कहा- आसियान, भारत को डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशने चाहिए

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट ने बुधवार को कहा कि भारत और आसियान समूह को दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए डिजिटल संपर्क तेज करने के तरीके तलाशने चाहिए.

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट ने बुधवार को कहा कि भारत और आसियान समूह को दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए डिजिटल संपर्क तेज करने के तरीके तलाशने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सिंगापुर डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं के बेहतर एकीकरण के लिए भारत के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है और दोनों देशों को आंकड़े साझा करना चाहिए एवं आंकड़ों के स्थानीयकरण से बचना चाहिए. एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स (आसियान) के सदस्यों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यामां, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.

उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 में कहा, "आसियान एक तेजी से बढ़ता हुआ उपभोक्ता बाजार है जिसमें एक बढ़ता हुआ मध्यम वर्ग है और एक आबादी है जो तेजी से डिजिटल रूप से जुड़ी हुई है. माल की आवाजाही और सीधे संपर्क से परे, आसियान और भारत के लिए डिजिटल संपर्क बढ़ाने के तरीके तलाशना भी जरूरी है."

यह भी पढ़ें- निष्पक्ष सेवाभाव और सामाजिक उत्थान के लिए पुणे के विशाल भुजबल "भारत युवा पुरस्कार" से किए जाएंगे सम्मानित

उप प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और सिंगापुर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से व्यापार लेन-देन को सक्षम बनाने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने भारत-सिंगापुर मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कहा कि दोनों देशों को इस समझौते से लाभ हुआ है और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश एक अच्छी दर पर बढ़े हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\