कोलकाता, 31 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा से “विवाद और नाटक” के अलावा “कुछ नहीं” प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि बनर्जी की यात्रा के नतीजे पर बयान जारी करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
पिछले सप्ताह ऑक्सफोर्ड के केलॉग कॉलेज में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा मचाए गए हंगामे पर चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री का अनादर करने वाले लोगों के खिलाफ हैं, खासकर तब जब वह आधिकारिक दौरे पर हों।
चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “लंदन में ज्यादा कुछ नहीं हुआ है। हम जानना चाहते हैं कि लंदन (मुख्यमंत्री के साथ) कौन गया था। इस यात्रा पर क्या खर्च हुआ । वहां उन्होंने किन लोगों से मुलाकात की, और क्या प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथा क्या राज्य को उससे लाभ होगा या नहीं।’’
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके चौधरी ने कहा कि वह (बनर्जी) करदाताओं के पैसे से वहां गयी थीं और इसलिए उनकी सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उनके लौटने के बाद यात्रा के परिणाम के बारे में प्रेस बयान जारी किया जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘लंदन यात्रा का नतीजा विवादों और नाटक के अलावा कुछ और नहीं है एवं अब लोग इस पर हंस रहे हैं।’’
चौधरी ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि बंगाल के लोग ममता की लंदन यात्रा के परिणाम के बारे में जानने के लिए उत्सुक नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लंदन यात्रा के परिणाम के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। यह बहुत आश्चर्यजनक है। लंदन की उनकी यात्रा के बारे में कई प्रतिक्रियाएं हैं। वास्तव में, प्रतिक्रियाएं इतनी तीव्र थीं कि इसके समर्थन में या कभी-कभी इसके खिलाफ रैलियां आयोजित की गईं। लेकिन वे अनावश्यक थीं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री का अनादर करने वाले लोगों के खिलाफ हैं, खासकर जब वह आधिकारिक दौरे पर हों।
उन्होंने कहा, ‘‘मैने पहले भी कहा है और आज मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि ममता बनर्जी मेरी भी मुख्यमंत्री हैं, चाहे मेरी राजनीति उनके खिलाफ ही क्यों न हो। जब वह विदेश यात्रा पर हों तो हममें से किसी के लिए भी उनका अनादर या अपमान करना उचित नहीं होगा। इसी तरह उन्हें अपनी कुर्सी की प्रतिष्ठा भी नहीं भूलनी चाहिए और उसकी रक्षा करना भी उनकी जिम्मेदारी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY