मुंबई, 13 नवंबर : अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में वसूली के आरोपों की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसईटी) ने अभी तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि दल जांच की गति और दिशा से संतुष्ट है. सिंह सतर्कता जांच की अगुवाई कर रहे हैं.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने 14-15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं...हम जांच जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम इसमें कुछ महत्वपूर्ण गवाहों के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं.’’ एनसीबी दल ने गवाह प्रभाकर सैल और एनसीबी के मंडल निदेशक समीर वानखेड़े के बयान दर्ज किए हैं. सिंह ने कहा, ‘‘हम जांच पूरी करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दे सकते क्योंकि कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं. लोगों को जांच में शामिल होने दीजिए.’’ यह भी पढ़ें : Haryana: हरियाणा में सात IAS, 17 HCHअधिकारियों का तबादला
यह पूछने पर कि क्या एनसीबी दल आर्यन और शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी के बयान दर्ज करेगा, इस पर सिंह ने कहा कि वह जांच के लिए महत्वपूर्ण सभी लोगों से बात करेंगे. मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले के साथ अपनी बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि नगराले ने मामले में सहयोग का वादा किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं. हम कुछ और फुटेज का इंतजार कर रहे हैं.’’