देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर खेद जताया

ईटानगर, 22 सितंबर अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) ने हाल ही में सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर खेद जताया है।

आयोग की ओर से खेद जताते हुए एपीपीएससी के सदस्य जरकेन गामलिन ने कहा कि आरोपी अधिकारी ताकेत जेरंग की 16 सितंबर को गिरफ्तारी के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

गामलिन ने कहा कि आरोपी अभ्यर्थी थॉमस गाडुक को अदालत में मामले के निपटारे तक आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आयोग प्रश्नपत्रों को तैयार करने और मूल्यांकन की प्रक्रिया को और परिष्कृत कर रहा है जिसका एकमात्र मकसद प्रभावी, पारदर्शी और प्रतिभा आधारित चयन प्रणाली स्थापित करना है। ’’

उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से कार्यालयी प्रक्रिया की आंतरिक ऑडिट की जा रही है ताकि प्रणाली की कमजोर कड़ी की पहचान की जा सके। गामलिन ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को टालने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं।

प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आयोग ने इस परीक्षा समेत भावी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है जिनमें महिला चिकित्सा अधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी, सहायक वन संरक्षक, परास्नातक शिक्षक और डेयरी विकास अधिकारी की परीक्षाएं शामिल हैं।

इस बीच, एपीपीएससी द्वारा परीक्षा के आयोजन में बार-बार चूक से निराश युवाओं के एक समूह ने यहां उपहासात्मक विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित उम्मीदवारों और बेरोजगार युवाओं की ओर से बुधवार को इस विरोध प्रदर्शन का अयोजन किया गया और इस दौरान आयोग की सहायता के लिए एक दान अभियान चलाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)