अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने एंग्लो-अबोर युद्ध स्मारक प्रतिमा का अनावरण किया

ईटानगर, 01 सितंबर:  अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने गुमनाम नायकों के ऐतिहासिक योगदान का सम्मान करने के लिए सियांग जिले के केकर मोनिंग केबांग गांव में एक स्मारक प्रतिमा का अनावरण किया. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया कि प्रतिमा का अनावरण बृहस्पतिवार को किया गया. बयान में कहा गया है कि यह स्मारक केकर मोनिंग की लड़ाई की याद दिलाता है जिसने 1911-12 के एंग्लो-अबोर युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और यहीं से ब्रिटिश सेना के खिलाफ हुंकार भरी थी.

उपराष्ट्रपति मीन ने राज्य के 220 से अधिक गुमनाम नायकों की कहानियों को लोगों के सामने लाने में राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के प्रोफेसरों के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एंग्लो-खामती, एंग्लो-वांचो और एंग्लो-अबो युद्धों की कहानियों पर हमारा ध्यान केंद्रित है. उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य के गुमनाम नायकों के संरक्षण में शामिल कोर कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तार पर चर्चा पहले से ही चल रही है.

मीन ने स्मारक के अनावरण पर आदि समुदाय को बधाई दी और आश्वस्त किया कि गुमनाम नायक समिति और अधिक कहानियां लोगों के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है. अनावरण समारोह के दौरान सांसद फांगनोन कोन्याक, होरेन सिंह बे और तापिर गाओ, राज्य आरडब्ल्यूडी मंत्री होनचुन नादाम के साथ एंग्लो-अबोर युद्ध के गुमनाम नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज उपस्थित रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)