Arunachal Pradesh Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश विस चुनाव में शुरुआती रुझान में भाजपा 33, एनपीईपी छह सीट पर आगे
अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 33 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) छह सीट पर आगे है.
ईटानगर, 2 जून : अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 33 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) छह सीट पर आगे है. भारत के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है. अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई.
भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं. अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चार सीट पर आगे है जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) तीन सीट पर आगे है. यह भी पढ़ें : BJP Worker Murdered in Bengal: बंगाल में BJP कार्यकर्ता हाफिजुल शेख को मारी गोली, सिर काटकर बेरहमी से की हत्या
कांग्रेस इस पूर्वोत्तर राज्य में एक सीट पर आगे है जबकि दो निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण की मतगणना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. राज्यभर में बारिश के बावजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थकों को मतगणना केंद्रों के समीप खड़े देखा गया.