ईटानगर, 30 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक त्सेरिंग ताशी ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में समुद्र तल से 15,200 फुट की ऊंचाई पर 73 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया. आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को यह जानकारी दी गई. इस अवसर पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ताशी ने सीमा की सुरक्षा कर रहे सैनिकों से राष्ट्र के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा जारी रखने को कहा.
विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित करने से लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और ताकत की प्रेरणा मिलेगी. विधायक ने तवांग में नागरिक-सैन्य संबंधों की प्रशंसा की, जिससे बुनियादी ढांचे, चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में निरंतर विकास हुआ है. विधायक ने ध्वज प्रदान करने के लिए ‘फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ को और ध्वज की स्थापना करने में सहायता के लिए भारतीय सेना को भी धन्यवाद दिया. यह भी पढ़ें : लोग सुलभ रेल यात्रा चाहते हैं या ‘शहंशाह’ के बुत के साथ तस्वीर: राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
Glory is where the flag of the Nation fly high.
The 73 ft tall high mast Tricolour 🇮🇳 on 15200 ft Bumla is now a pride of Country.
Jointly hoisted by MLA Tawang Shri @TseringTashis and CEO @FFOIndia Maj Gen Ashim Kohli (retd) in presence of Commander 190 Bde & other… pic.twitter.com/xTXntqrP8A— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) December 29, 2023
इस ध्वज को फहराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सीईओ मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ए कोहली, तवांग के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर विपुल सिंह राजपूत, जिला प्रशासन के अधिकारी, भारतीय सेना के जवान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय कैडट कोर (एनसीसी) के कैडेट और अन्य लोग मौजूद थे.