मुंबई: मुंबई (Mumbai) में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को यहां एक व्यक्ति ने फोन कर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और कुर्ला (Kurla) रेलवे स्टेशन पर ‘‘बम विस्फोट’’ (Bomb Blast) किये जाने की धमकी दी, लेकिन जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई. हालांकि, कॉल करने वाले को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. Mumbai: दिनदहाड़े स्टेट बैंक में डकैती, कर्मचारी की हत्या कर कैश लेकर फरार हुए बदमाश- CCTV में वारदात कैद
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम कॉल आने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और अभिनेता शाहरुख खान के घर के आसपास के इलाके सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गयी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के दक्षिण क्षेत्र नियंत्रण कक्ष को कल शाम 6:22 बजे फोन आया.
उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को ‘जितेश ठाकुर’ बताया और उसने दावा किया कि वह सेना से है और मुंबई में ‘‘परमाणु बम’’ के साथ हमला होगा और सीएसएमटी, कुर्ला रेलवे स्टेशन, शाहरुख खान के बंगले के पास और पड़ोसी नवी मुंबई के खारघर में एक गुरुद्वारा के पास बम धमाके होंगे.
अधिकारी ने कहा कि बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते ने इन सभी स्थानों पर तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फोन करने वाले का पता जबलपुर से चला, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. अधिकारी ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश रवाना हो गयी है. जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कल हमें सीएसएमटी और कुर्ला रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट होने के संबंध में धमकी भरा फोन आया था.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)