देश की खबरें | खुद को हिंदू बताकर शादी का झांसा देने और बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, चार सितंबर खुद को हिंदू बताकर एक युवती को शादी का झांसा देने, उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने और उसपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में चिनहट थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखनऊ के गोमती नगर निवासी फैसल अहमद (39) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शनिवार की रात लखनऊ के चिनहट तिराहे से गिरफ्तार किया।

प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि फैसल ने एक हिंदू महिला को अपना नाम अथर्व सिंह बताकर उससे दोस्ती की, शादी का वादा किया, उसके साथ बलात्कार, मारपीट की और उसपर धर्म बदलने के लिए दबाव डाला।

पुलिस ने तीन सितंबर को महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 376 (दुष्कर्म), 377 (अप्राकृतिक दुष्कर्म), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)